नगर क्षेत्र में 73 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 49 फीसदी हुआ राशन का वितरण


ग्रेटर नोएडा,  (वेबवार्ता)। कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद की सभी राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजेशन के माध्यम से राशन वितरण कराया जा रहा है, ताकि लॉक डाउन के दौरान सभी पात्र लाभार्थियों को आसानी के साथ राशन उपलब्ध हो सके। यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी आरएन यादव ने दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान तक जनपद की सभी राशन की दुकानों पर नगर क्षेत्र में 73 फीसदी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 49फीसदी राशन वितरण हो चुका है। सभी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं सभी आने वाले पात्र लाभार्थियों के हाथों को सैनिटेशन कराने के उपरांत राशन वितरण कराया जा रहा है। इस कार्य में जनपद के पुलिस आयुक्त के निर्देश पर जनपद की पुलिस सभी राशन की दुकानों पर सराहनीय सहयोग प्रदान कर रही है ताकि सभी पात्र लाभार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से राशन उपलब्ध हो सके। जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने समस्त पात्र लाभार्थियों का आह्वान करते हुए कहां है कि सभी पात्र लाभार्थियों को राशन प्राप्त होगा। कोई भी पात्र लाभार्थी राशन की दुकानों पर पैनिक ना करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर अपना राशन आसानी एवं धैर्य  बनाए रखते हुए प्राप्त करें ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी जनपद वासियों को सुरक्षित रखा जा सके।