बलिया, (वेबवार्ता)। जिले के हल्दी थाना क्षेत्र में दो किशोरों की मझौवा स्थित गंगा नदी में डूबने से बुधवार को मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव के अनुसार मझौवा गांव के दो किशोर नीरज(15) और आशीष(18) सुबह गांव के अपने साथियों के साथ गंगा नदी में स्नान कर रहे था तभी दोनों अचानक गहरे पानी में उतर गए और डूब गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर के सहयोग से दोनों के शव बरामद किए। दोनों किशोर रिश्ते में चचेरे भाई थे।