मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना विधायकों से मांगा उनके काम का ब्योरा

 


 


मुंबई, 11  (वेबवार्ता)। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी शिवसेना विधायकों को काम का ब्योरा पेश करने का आदेश जारी किया है। अगले दो दिन में सभी 56 विधायकों को अपने-अपने काम का ब्योरा शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के मेल पर भेजना अनिवार्य है। शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने बताया कि सूबे में कोरोना को लेकर राज्य सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है। इसी तरह काम करने का निर्देश सभी शिवसेना पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों को भी दिया गया है। संकट की इस घड़ी में शिवसेना का प्रयास लोगों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करना है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना विधायकों की ओर से उनके क्षेत्र में किए जाने वाले कामकाज का ब्योरा मंगाए जाने के लिए उनसे कहा था। इसी वजह से उन्होंने शिवसेना विधायक दल के व्हिप सुनील प्रभु को सभी विधायकों को संपर्क करने के लिए कहा है। एकनाथ शिंदे ने कहा कि दो दिन बाद सभी शिवसेना विधायकों के काम का ब्योरा आने के बाद यह जानकारी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दी जाएगी।