मजदूरों के लिए गोरखपुर पहुंचा दो लाख क्‍वींटल चावल, 11 अप्रैल से फ्री बंटेगा

  रिपोर्ट अबरार देवरया                                                                अंत्योदय श्रेणी के राशन कार्ड धारकों, मनरेगा मजदूरों, दिहाड़ी और निर्माण श्रमिकों को पांच किलोग्राम चावल निशुल्क वितरित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद मंगलवार को वितरण के लिए 1.76 लाख क्विंटल चावल गोरखपुर पहुंच गया।


जिला विपणन निरीक्षक राकेश मोहन पाण्डेय कहते हैं कि,11 अप्रैल से इसका वितरण शुरू होगा। पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड धारकों को भी 5 किलोग्राम चावल प्रति यूनिट निशुल्क मिलेगा। मालगाड़ी की रैक से चावल की बोरियां उतार कर जिले के सभी 19 विकास खण्डों पर स्थित एफसीआई के गोदामों में भेजने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा।10 अप्रैल तक इनकी उठान कोटेदारों से करा दी जाएगी