मार्केट कमेटी उपाध्यक्ष का प्लाट किया सील

 


फरुखनगर,  (वेबवार्ता)। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है। प्रदेश की गल्ला मंडी भी बंद हैं। इसके बाद भी फरुखनगर मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन एवं व्यापारी बिरेंद्र गुप्ता ने बुधवार रात मंडी के बाहर खाली प्लाट में 8 से 10 ट्राली जौ उतरवा दिया। मार्केट कमेटी के चैयरमैन वीरेन्द्र यादव व सचिव मोहन जोवल व ड्यूटी मजस्ट्रेट नहरी विभाग के एसडीओ मनीष यादव ने उच्च अधिकारी को सूचित करके उनके प्लाट को सील कर दिया। व्यापारिक गतिविधियों को बंद करने के लिए स्थानीय कार्यालय द्वारा मौखिक लिखि में चेतावनी भी दी गई थी। बावजूद इसके व्यापारी द्वारा कृषि उपज जौ अनाज मंडी से बाहर प्लाट में उतरवाने का कार्य किया जा रहा था। पटौदी एसडीएम राजेश प्रजापति ने कहा ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।