नोएडा, (वेबवार्ता)। अलग-अलग दो जगहों से पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में तीन को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से भारी मात्र में शराब बरामद हुई है। पहली गिरफ्तारी कोतवाली एक्सप्रेस-वे क्षेत्र से हुई। पुलिस ने शुक्रवार रात चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया।
आरोपितों की पहचान राजू उर्फ अनीश निवासी असगरपुर व किरणपाल निवासी गांव नगला-नंगली के रूप में हुई। आरोपितों के पास से 40 पव्वे देसी अवैध शराब व चार लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। उधर, कोतवाली फेज-दो पुलिस ने इलाहाबास गांव के पास निर्माणाधीन बहुमंजिला भवन के पास से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान रविंद्र निवासी इलाहाबास के रूप में हुई। उधर, कोतवाली सेक्टर 49 पुलिस ने चेकिंग के दौरान सलारपुर गांव के पास से युवक अमित को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। वह भुजपुरा कासगंज का है।