लॉकडाउन में एक्‍शन: इधर शिकायत,उधर सुपर बाजार सीज

  रिपोर्ट अबरार।                                                             प्रशासन ने एक ग्राहक की शिकायत पर तारामंडल स्थित लक्ष्मी नारायण सुपर बाजार की जांच कराई तो जमाखोरी और मुनाफाखोरी पकड़ में आ गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल ने प्रतिष्ठान को सील कराकर चाबी आपूर्ति विभाग के हवाले करा दी। यहां 14 साल से कम उम्र के दो बच्चे भी काम करते हुए पाए गए।


एक तरह जहां लोग कोरोना के आतंक से सहमे हुए हैं वहीं दूसरी ओर कुछ व्यापारी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। मुश्किल की इस घड़ी में लोगों की मदद की बजाय कुछ दुकानदार मनमानी कीमत वसूल रहे रहे हैं। गुरुवार को कंट्रोल रूम में तारामण्डल क्षेत्र के एक व्यक्ति ने फोन कर शिकायत की कि तारामण्डल में लक्ष्मी नारायण सुपर बाजार में कालाबाजारी चल रही है


निर्धारित मूल्य से डेढ़ गुना लिया जा रहा है। साथ ही यहां जमाखोरी भी जमकर हो रही है।


शिकायत के आधार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल ने राजस्व विभाग की एक टीम भेजकर जांच कराई। मौके पर पहुंची टीम ने जब स्टॉक देखा तो जमाखोरी की पुष्टि हो गई। इसके साथ ही खुद एक सामान खरीदा जिसकी निर्धारित मूल्य से अधिक बताई गई। वहीं आगे पड़ताल पर पता चला कि बाजार में 14 साल से कम के दो बच्चे भी काम कर रहे हैं।


तीन अनिमितताएं मिलने पर जांच टीम ने बाजार को सील कर दिया और उसकी चाबी आपूर्ति विभाग को सौंप दी। इसके साथ ही पूरी रिपोर्ट ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को भेज दी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई हुई है। ऐसे में अगर और भी कहीं ऐसा हो रहा है तोकंट्रोल रूप में सूचित करें। तुरंत कार्रवाई होगी


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
नोएडा के दो लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त, अस्पताल से छुट्टी
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
भारतीय जनता पार्टी पंडित लोकमन प्रधान की तरफ़ से सभी देशवांशियों दीपावली की ढेर सारी बधाई
Image