नई दिल्ली, (वेबवार्ता)। पुलिस ने उत्तरी दिल्ली के कोतवाली में लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन कर गुरुद्वारे में एकत्र होने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि गश्त पर गई पुलिस की टीम ने देखा कि कुछ लोग देर रात सवा दो बजे सीसगंज गुरुद्वारे में धार्मिक कार्य कर रहे हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को देखने के बाद लोगों ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की धारा 188 (सरकारी कर्मचारी द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा), धारा 269 (लापरवाही वाला काम जिससे संक्रमण फैलने का खतरा हो) और धारा 279 (घातक बीमारी का संक्रमण फैला सकने वाले हानिकारक कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आठ लोगों ने मास्क नहीं पहना हुआ था और वे बंद के आदेशों का उल्लंघन कर धार्मिक स्थान पर एकत्र हुए थे।