लॉकडाउन के चलते जिले में प्रदूषण का स्तर नीचे गिरा

गाजियाबाद,  (वेबवार्ता)। पिछले करीब पंद्रह दिनों से चल रहे लॉकडाउन का असर महानगर के तापमान पर भी पड़ा है। प्रदूषण का स्तर नीचे गिरा है, इस वजह से गर्मी की रफ्तार पर भी ब्रेक लगना शुरू हो गया है। आंकड़ों को देखा जाए तो पिछले साल के मुकाबले पांच डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट हुई है। आलम यह है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में ही जो तापमान 40 डिग्री के पास पहुंचने लगता था, वह 35 डिग्री सेल्सियस पर थमा है। पिछले साल अप्रैल के पहले ही सप्ताह में शहर का तापमान  लगभग 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन इस बार सप्ताह के पहले चार दिनों में अधिकतम तापमान 34.6 रहा है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार इस पूरे सप्ताह में तापमान 33 से 34 डिग्री से ऊपर जाने की संभावना नहीं है। अप्रैल माह का प्रथम सप्ताह समाप्त हो चुका है, आम दिनों में अप्रैल शुरू होते ही गर्मी सताने लगती है, लेकिन इस बार आलम यह है कि दिन और रात को हवाओं की सरसराहट हल्की ठिठुरन जरूर लाती है। आंकड़ों के अनुसार इस बार औसत न्यूनतम तापमा15 से 18 डिग्री के बीच है, जो पिछले साल 22 से 23 डिग्री तक पहुंच गया था।