लॉकडाउन के बीच पुलिस ने गश्त बढ़ाई


 


-योगेश कुमार सोनी-


 


नई दिल्ली (वेबवार्ता)। कोरोना वायरस के चलते सभी एरिया में पुलिस द्वारा निगरानी रखी जा रही है। मानसरोवर पार्क के थानाध्यक्ष मंगेश त्यागी स्वयं अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे हैं। लोगों को मास्क लगाने की सलाह देते हुए उन्हें घर में रहने की हितायत भी दे रहें हैं थानाध्यक्ष ने ऐसी जगह भी छापेमारी की जहां कुछ लोगों के एकत्रित होने की आशंका थीबातचीत में बताया कि यदि किसी को कोई भी तरह की परेशानी है तो वह पुलिस से संपर्क कर सकता है। बीते बुधवार मानसरोवर पार्क थाने के दो पुलिसकर्मियों ने शाहदरा के तकिया गुल्लु शाह स्थित मस्जिद में कुछ कोरोना संदिग्ध लोगों को पकडा है। दरअसल मामला यह था कि मस्जिद का मुख्य द्वार बंद था लेकिन पुलिसकर्मी राहुल और योगेंद्र को शक होने पर वह छोटे द्वार से घुस गए जहां उन्होंने देखा कि यहां विदेशी जमाती समेत सौ से ज्यादा लोग मस्जिद में हैं। इनमें से कुछ लोग निजामुद्दीन जमात में शामिल थे