गाजियाबाद : रिपोर्ट तरीकत चौधरी कोरोना संक्रमण के चलते नाहल गाँव में शुक्रवार को जुमे की नमाज अपने अपने घरो में रहकर नमाज अदा की और खुदा से कोरोना और अमन व शांति की दुआ मांगी थाना मसूरी क्षेत्र की नाहल झाल चौकी प्रभारी अशोक कुमार आपनी टीम के साथ जुमे की नमाज से पूर्व गाँव में गस्त कर लोगों को जागरूक किया और बताया कि रमजान का महीना शुरू हो गया है लॉकडाउन का पालन करे और अपने अपने घरो मे रहकर इबादत करे और देश में कोरोना जेसी बीमारी से निजात दिलाने की दुआ मांगे लाॕक डाउन का पलन करे बस्तियों में जुमे की नमाज को लेकर विशेष सर्तकता बरती गई और मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात रही