फिरोजाबाद, (वेबवार्ता)। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना मटसेना क्षेत्र अन्तर्गत एक कार के डिवाइड़र से टकरा गयी। हादसे में आगरा में तैनात एक दरोगा की मौत हो गयी। वह विवेचना सम्बंधी कार्य के लिये यहां आ रहे थे। आगरा में कोतवाली पाय चैकी के इंचार्ज दरोगा विजय सिंह (48) की बुधवार की रात किसी मामले की विवेचना के लिये कार द्वारा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से फिरोजाबाद आ रहे थे। बताया जाता है कि तभी थाना मटसैना क्षेत्र के गांव दतावली के पास उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि दरोगा विजय सिंह की मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही यूपीड़ा के कर्मचारी व थाना मटसेना पुलिस मौके पर पहुंची और षव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी। इधर घटना से परिजनों व आलाधिकारियों को अवगत कराया तो वह भी अस्पताल आ गये। इस सम्बंध में थाना प्रभारी मटसेना ने बताया कि हादसे में दरोगा की मौत हुई है। वह किसी विवेचना के सम्बंध में कार से फिरोजाबाद आ रहे थे।