कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर जिला प्रशासन, प्राधिकरण एवं पुलिस का संयुक्त रूप से बड़ा प्रयास बहुत ही कम समय में अत्याधुनिक एकीकृत कंट्रोल रूम का संचालन शुरू


कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर जिला प्रशासन, प्राधिकरण एवं पुलिस का संयुक्त रूप से बड़ा प्रयास बहुत ही कम समय में अत्याधुनिक एकीकृत कंट्रोल रूम का संचालन शुरू सेक्टर 59 नोएडा एचसीएल कंपनी में स्थापित किए गए कंट्रोल रूम का प्रभारी अधिकारी कोविड-19 एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा  नरेंद्र भूषण, पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा रितु माहेश्वरी एवं जिला अधिकारी सुहास एल.वाई. के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया शुभारंभ कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जनपद गौतम बुद्ध नगर के निवासियों के लिए एक अत्याधुनिक एकीकृत कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कंट्रोल रूम में कई कॉल एक साथ की जा सकती हैं, जिसको कॉल सेंटर एवं सरकारी अधिकारियों के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। संबंधित कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर 1800 419 22 11 है। जिलाधिकारी  ने  जानकारी देते हुए  अवगत कराया है कि यह कंट्रोल रूम " आल इन वन" मॉडल पर आधारित है, जिसके माध्यम से जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, नोएडा अथॉरिटी ,ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी द्वारा कोविड 19 एवं उससे जुड़ी हुई अन्य समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। यह कंट्रोल रूम जिला प्रशासन, पुलिस विभाग ,नोएडा अथॉरिटी एवं ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के संयुक्त प्रयास से स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के संबंध में समस्त प्रकार की समस्याओं के बारे में आधुनिक कंट्रोल रूम पर फोन करते हुए निरंतर रूप से लाभ उठाया जा सकता है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।