अवैध शराब बरामद, मुकदमा किया गया दर्ज आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के द्वारा चलाए गए विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी गौतम बुध नगर सुहास एल.वाई. के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक सुरेंद्र यादव, संजय कुमार गौतम, पीसी दीक्षित, प्रमोद सोनकर ,राहुल सिंह ,बलराम सिंह एवं मनोज कुमार श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक एसएसएफ मेरठ प्रभार द्वारा सरफाबाद ,सोरठा सेक्टर 117 ,गढ़ी चौखंडी ,सेक्टर 135, नगली वाजिदपुर ,छपरौली एवं वाजिदपुर में अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए दबिश दी गईl इसके अलावा हरियाणा राज्य की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश की सीमा में यमुना खादर मैं सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। दबिश के दौरान नगली वाजिदपुर पुस्ते पर तीन अभियुक्त जिनका नाम क्रमशः आशीष पुत्र विजेंदर ,निवासी- हसनपुर "थाना -खुर्जा , जनपद- बुलंदशहर /दूसरे का नाम दीपक पुत्र ओम प्रकाश , निवासी- सदरपुर कॉलोनी, थाना- सेक्टर 39 ,जनपद- गौतम बुद्ध नगर एवं तीसरे का नाम बबलू कुमार पुत्र अजीत सिंह, निवासी -छलेरा सेक्टर 44, थाना -सेक्टर 39 , जिला- गौतम बुद्ध नगर के कब्जे से 72 पव्वा असली संतरा हरियाणा मारका बरामद की गई। तीनों अभियुक्तों आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में थाना सेक्टर 135 Expressway मैं मुकदमा पंजीकृत किया गयाl इसके अलावा शाहपुर बांगर पुस्ते पर एक मोटरसाइकिल जिसका नंबर एचआर 13 एच 6395 पर दो अभियुक्तों द्वारा जिनका नाम नासिर पुत्र दवामत अंसारी , निवासी -मलाई बाजार ,थाना- मोतिहारी , बिहार और हाल पता जेपी लेबर कैंप सेक्टर 128 नोएडा एवं दूसरे का नाम महमूद पुत्र सहदुल, निवासी -जेपी लेबर कैंप सेक्टर 128 नोएडा द्वारा एक प्लास्टिक के कट्टे में 96 पव्वा रसीला संतरा हरियाणा मारका बरामद की गई /बरामद दोनों अभियुक्तों को एवं तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं मैं थाना 135 एक्सप्रेस वे जनपद गौतम बुद्ध नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।
कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए लाक डाउन के दौरान अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी एवं पुलिस विभाग लगातार एक्शन में, कई स्थानों पर छापेमारी,