कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर जिलाधिकारी गंभीर,


  हॉटस्पॉट को लेकर सेक्टर 44 में पहुंचकर किया गया स्थल निरीक्षण संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के मौके पर दिए गए निर्देश। जिलाधिकारी सुहास एल वाई कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर लगातार शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में समस्त जनपद वासियों को कोरोनावायरस से सुरक्षित करने के उद्देश्य से विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि कोविड-19 वैश्विक महामारी से सभी जनपद वासियों को सुरक्षित किया जा सके। जनपद में कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर 22 स्थानों को हॉटस्पॉट चिन्हित करते हुए आगामी 14 अप्रैल तक सील करने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। सभी स्थानों पर आम नागरिकों को आवश्यक फल सब्जियां दूध एवं औषधियां मानकों के अनुसार उपलब्ध हो इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आज जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा सेक्टर 44 में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण से जनसामान्य को बचाने के उद्देश्य से हॉट स्पॉट स्थानों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है इसे पूर्ण रूप से सफल बनाने की कार्रवाई ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हॉटस्पॉट में प्रवास कर रहे सभी नागरिकों को फल सब्जियां दूध एवं आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने की कार्रवाई भी ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी के भ्रमण के साथ जिला सर्विलेंस अधिकारी सुनील दौहरे भी साथ में उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
नोएडा के दो लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त, अस्पताल से छुट्टी
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
भारतीय जनता पार्टी पंडित लोकमन प्रधान की तरफ़ से सभी देशवांशियों दीपावली की ढेर सारी बधाई
Image