गौतमबुद्धनगर जिले के जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देशानुसार जनपद में कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए शनिवार को उप जिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह और तहसीलदार जेवर दुर्गेश सिंह के नेतृत्व में शनिवार को जेवर तहसील के सम्पूर्ण परिसर को सेनेटाइज कराया जा रहा है। गौरतलब है कि वर्तमान कोविड-19 वैश्विक महामारी का संक्रमण फैलते संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए जनपद सेनेटाइज कराने का कार्य निरन्तर चल रहा है। इसी क्रम में आज कोविड-19 से बचाव के उद्देश्य से जेवर तहसील परिसर को सेनेटाइज कराया गया है। यह जानकारी तहसीलदार दुर्गेश सिंह के द्वारा दी गई है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।