कोविड-19 महामारी में मदद के लिए चौरोली ग्राम के लोग आये आगे, तहसीलदार जेवर को दिए एक लाख एक हजार रुपये


 


जिला अधिकारी  की प्रेरणा से कोविड-19 महामारी के संबंध में जनपद के लोग प्रशासन की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को चौरोली ग्राम के लोग प्रशासन की मदद के लिए आगे आये और तहसीलदार जेवर दुर्गेश सिंह को एक लाख एक हजार रुपये नगद दिए। ग्राम चौरौली निवासी चौधरी महेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम के ही शब्बीर खान जो पेशे से मज़दूर है। उनके द्वारा भी अपनी मज़दूरी में से पाँच हज़ार रुपये की मदद की गयी है। ग्राम चरौली एकता की वो मिसाल है जो भारत जैसे देश को किसी भी आपदा से निपटने की ताकत और हौसला देती है। ऐसे व्यक्तियों की सराहनीय पहल से जनपद की अन्य निवासीगणों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए और प्रशासन एवं सरकार की मदद के आगे आना चाहिए, जिससे कोविड-19 महामारी से निबटा जा सके। गौरतलब है कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के कारण फैल रही महामारी को आपदा घोषित किया गया है। इस मानवीय त्रासदी के समय देश के प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व बनता है कि इस चुनौती से निपटने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। ताकि सहयोग के रूप में प्राप्त धनराशि का उपयोग कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के चिकित्सकीय उपचार एवं उससे सम्बन्धित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर किया जा सके। यह जानकारी तहसीलदार जेवर दुर्गेश सिंह के द्वारा दी गई। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।