कोविड-19 को लेकर प्रभारी अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण नरेंद्र भूषण ने विगत दिवस देर शाम कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक

 संबंधित अधिकारियों को गहनता के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के दिए निर्देश सर्विलेंस कार्य को बहुत ही समयबद्धता के साथ संचालित करें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण कोविड-19 के जनपद में प्रभारी अधिकारी एवं ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण के द्वारा जनपद में कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित जा रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी जनपद वासियों को सुरक्षित किया जा सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए विगत दिवस देर शाम प्रभारी अधिकारी कोविड-19 नरेंद्र भूषण के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को सर्विलेंस के कार्य में और अधिक गुणवत्ता के साथ तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी को रोकने में सर्विलेंस कार्य की अत्यधिक महत्व है। अतः जिला सर्विलेंस अधिकारी के नेतृत्व में जो टीमें कार्य कर रही हैं वह अपने अपने क्षेत्र में गुणवत्ता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि कोरोना के संभावित व्यक्तियों को खोज करते हुए उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा सके। इसी प्रकार उन्होंने  क्वॉरेंटाइन सेंटरों में व्यवस्थाओं के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए हैं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण ने कहा कि कोविड-19 को लेकर अलग-अलग कार्यों के लिए स्वास्थ्य विभाग में प्रभारी अधिकारी जिलाधिकारी के माध्यम से नामित किए गए हैं। सभी अधिकारी गण अपने दायित्वों की महत्ता को समझते हुए कोविड-19 से संबंधित कार्यों को आगे बढ़ाएं ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को जनपद में रोका जा सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुहास एल वाई, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी मुनींद्र नाथ उपाध्याय, दिवाकर सिंह एवं बलराम सिंह समस्त उपजिलाधिकारी गण तथा स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।