क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सभी समुचित व्यवस्था कराएंगे संबंधित अधिकारी लापरवाही बरतने पर निर्धारित की जाएगी जिम्मेदारी, होगी कार्यवाही। कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी सुहास एल वाई बहुत ही गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित किया जा सके। इस शृंखला में आज जिलाधिकारी सुहास एलवाई के द्वारा क्वॉरेंटाइन सैंटरो पर लगे हुए प्रभारी अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर पर समुचित सफाई व्यवस्था समय से प्रतिदिन सुनिश्चित कराई जाएगी। चिकित्सा प्रभारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर तैनात मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत किया जाए। चिकित्सीय, प्रशासनिक एवं पुलिस प्रभारी अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि संबंधित क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रहने वाले व्यक्ति अनुशासित, निर्धारित सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए शांति पूर्वक रहेंगे। संबंधित अधिकारियों के द्वारा को क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर रह रहे व्यक्तियों को समय से निर्धारित अवधि में खानपान इत्यादि की व्यवस्था भी मानकों के अनुसार सुनिश्चित कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा है कि लापरवाही करने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।
कोविड-19 को लेकर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कोरेंटाइन के प्रभारी अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश