कोविड-19 के संबंध में जनपद की विस्तृत रिपोर्ट।


 कोविड-19 के संबंध में जनपद की विस्तृत रिपोर्ट। वर्तमान में 50 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित। कुल पॉजिटिव 58 व्यक्ति पाए गए, जिसके सापेक्ष आठ व्यक्ति ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वर्तमान तक 804 व्यक्तियों की सैंपल लिए गए हैं, जिसके सापेक्ष से 614 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। 138 व्यक्तियों की रिपोर्ट आना लंबित है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के संबंध में जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में दो स्थानों पर कोरोना वायरस से संभावित व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है, जिसमें 69 व्यक्ति डॉक्टर अंबेडकर एससी एसटी हॉस्टल में रखा गया है तथा नवीन चिकित्सालय सेक्टर 39 में 217 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है जिसके सापेक्ष 63 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज भी किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 माहमारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी संबंधित अधिकारीगण अपने अपने दायित्वों के निर्वहन में पूर्ण क्षमता के साथ लगे हुए हैं ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस से सुरक्षित किया जा सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।