कोविड 19 के खिलाफ फेस शिल्ड बनाकर वितरित कर रहा एमिटी विश्वविद्यालय का छात्र


नोएडा,  (वेबवार्ता)। विश्व में फैले कोविड 19 की महामारी को रोकने के लिए सरकार, संस्थान सहित हर व्यक्ति द्वारा निजी स्तर पर भी प्रयास किये जा रहे है। एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा के बीबीए के द्वितीय वर्ष के छात्र उदित काकर द्वारा कोराना से लड़ने वाले स्वास्थय कर्मीयों के लिए ‘‘फेस शिल्ड (थ्री लेयर)’’ तैयार करके उन्हे निशुल्क वितरित किया जा रहा है। यह फेस शिल्ड कोराना पीड़ीतों के इलाज के दौरान स्वास्थय कर्मीयों को संक्रमित होने से बचाता है। एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश के चांसलर डा अतुल चाौहान एंव वाइस चासंलर डा (श्रीमती) बलविंदर शुक्ला छात्र द्वारा किये जा बेहतरीन कार्य की सराहना करते हुए उसके सुखद भविष्य की कामना की।


 


एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा के बीबीए के द्वितीय वर्ष के छात्र उदित काकर ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे माता पिता दोनो ही चिकित्सा सेवा से जुड़े हुए है। चिकित्सक परिवार से होने के बावजूद मैने अपना व्यापार प्रारंभ करने का निश्चय किया था। और विद्यालय के दिनों से मैने थ्री डी प्रिटिंग का कार्य प्रारंभ किया इसके उपरांत मेरी दिलचस्पी इस क्षेत्र मे बढ़ती गई और मैने ‘‘्लुडिक 3 डी’’ नाम से अपना वेंचर प्रारंभ किया वर्तमान में मै एमिटी विश्वविद्यालय से बीबीए कर रहा हूं। अपने ग्राहकों को अनुकूलित 3 डी समाधान प्रदान करता हूं।


 


एमिटी विश्वविद्यालय के छात्र उदित काकर ने बताया कि कोविड 19 की महामारी के समय मैन फेस शिल्ड (थ्री लेयर) के प्रिंटिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया। इस जानलेवा रोगों से लड़ने वाले कई स्वास्थय कर्मीयों को मैने यह फेस शिल्ड (थ्र लेयर) निशुल्क प्रदान किया है और कर रहा हूं। छात्र ने कहा कि इसे खरीदने वाले संस्थान और स्वास्थय कर्मी खरीद भी सकते है। वर्तमान में एक दिन में 20 फेस शिल्ड बना पाता हूं और इसलिए इसका वितरण मात्र दिल्ली में हो पा रहा है। इस फेस शिल्ड (थ्री लेयर) का निर्माण करके कोरोना संक्रमण से लड़ने में अपना सहयोग प्रदान कर रहा हूं