ग्रेटर नोएडा, (वेबवार्ता)। गौतमबुद्धनगर में लगातार मिल रहे कोरोना वायरस के मामलों और बचाव के उपायों की समीक्षा करने के लिए आज जिले के प्रभारी मंत्री व उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग की। इस काॅन्फ्रेंस में मंत्री ने सांसद, विधायक और अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। यह वीडियो काॅन्फ्रेंस जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के प्रस्ताव पर आयोजित की गयी ।इस वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में सांसद डा. महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा श्रीमती रितु माहेश्वरी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा नरेन्द्र भूषण, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण अरूण वीर सिंह व अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण शैलेन्द्र भाटिया शामिल हुए। स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने गौतमबुद्धनगर में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढने पर चिंता जाहिर किया है। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव अभियान का नोडल अफसर ग्रेनो सीईओ नरेन्द्र भूषण को नियुक्त किया है। डीएम सुहास एलवाई ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि एचसीएल के सहयोग से 130 लाईन वाले काॅल सेंटर की स्थापना की गयी है, जिसका टोल फ्री नंबर 18004192211 है, जहाँ विशेषज्ञों की टीम के माध्यम से विशेष नजर रखी जायेगी, नोएडा में रिटेलर ज्यादा हैं। होलसेल का सामान गाजियाबाद अथवा दिल्ली आदि से आता है। किसी भी वस्तु की कमी न हो, उन जनपदों से भी कोआर्डिनेशन किया जा रहा है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जनपद की सीमाएं सील कर दी गयी है। 132चैक प्वांइट बनाये गये हैं, जहां से आवागमन पर नियंत्रण रखा जा रहा है।