कोरोना वायरस से संक्रमित लोक गायक जॉन प्राइन का निधन

लॉस एंजिलिस,  (वेबवार्ता)। अमेरिका के मशहूर लोक गायक जॉन प्राइन का निधन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद आई दिक्कतों की वजह से हो गया। वह 73 साल के थे। प्राइन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकरी 17 मार्च को सामने आई थी और उनका निधन मंगलवार को हो गया। उनके प्रचार का जिम्मा संभालने वाले व्यक्ति ने वेराइटी को यह जानकारी दी। उनकी पत्नी और प्रबंधक फियोना ने तीन अप्रैल को एक ट्वीट करके बताया था कि प्राइन की हालत काफी गंभीर है। करीब 50 साल के करिर में प्राइन ने कई दिल को छू लेने वाले और ‘एंजल फ्रॉम मोंटगोमरी’, ‘स्वीट रिवेंज’, ‘इनस्पाइट ऑफ आवरसेल्व्स’ जैसे अविस्मरणीय गीत गाए। गायक बॉब डिलन, जॉनी कैश, ब्रूस स्प्रिंग्स्टीन, बिटे मिडलर और उनके समानांतर कई गायक उनकी तारीफ कर चुके हैं। उनका जन्म 10 अकतूबर, 1946 को इलिनोइस में हुआ था और वह 70 के दशक में लोकप्रिय हुए थे। उनके 1971 के युद्ध विरोधी गाने ‘योर फ्लैग डेकल वोन्ट गेट यू इनटू हेवन एनिमोर’ को आज भी समय-समय पर याद किया जाता है। उनके निधन की खबर के बाद संगीत की दुननिया  में शोक की लहर है और कई जाने-माने गायकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।


 


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
आप सब को आकाश रावल की तरफ़ से दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएँ
Image