रिपोर्ट रोजुदीन कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए वार्ड न0 19 ब्रिजविहार आदर्श कॉलोनी की सम्पूर्ण गलियो में श्रीमती रिंकू त्यागी पार्षद पत्नी सोनू त्यागी पूर्व पार्षद द्वारा अपनी देखरेख में ब्रहमपाल सफाई नायक व सफाई कर्मचारियों द्वारा वार्ड को सेनेटाइजर कराया गया नगरपालिका सफाई कर्मचारियों का इस संकट की घड़ी में दिन रात मेहनत करना काफी प्रंशनीय है हम इनके स्वस्थ के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं
कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए वार्ड न0 19 में सेनेटाइजर कराया