गाजियाबाद, (वेबवार्ता)। जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस को लेकर गाजियाबाद में जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सामाजिक संगठन भी बेहद गंभीर है और सड़कों पर उतर कर जनता की सेवा करने में जुट गए है। एनडीआएफ आठवीं बटालियन की टीम ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री आपदा राहत फंड में 15 लाख का योगदान दिया है। आठवीं बटालियन के कमांडेंट पीके श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना से लड़ने को पीएम आपदा राहत फंड के लिए बटालियन के हर जवान ने एक दिन का वेतन दिया है। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ के जवान लॉकडाउन से पहले से जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। एनडीआरएफ द्धारा बुधवार को लोहा मंडी, रेलवे स्टेशन, विजयनगर, प्रताप विहार, मधुबन बापूधाम, हरसांव सहित विभिन्न क्षेत्रों में खाने के पैकेट व राहत सामग्री का वितरण किया गया। एनडीआरएफ के जवान जिला प्रशासन की टीम के साथ मिलाकर काम कर रहे हैं। इस दौरान लोगों को जागरूक करने, मास्क व सैनेटाइजर बांटने का अभियान लगातार जारी है।