नोएडा, (वेबवार्ता)। डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए अत्याधुनिक कंट्रोल रूम तैयार किया जा रहा है। इस नियंत्रण कक्ष में विसेंसयग चिकित्सकों और विभागों के अधिकारियों की भी नियुक्ति की जाएगी, जो कॉलर को सारी जानकारियां और सूचनाएं दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में अलग-अलग चल रहे कॉल सेंटरों के सापेक्ष यह एकीकृत नियंत्रण कक्ष होगा, जिससे लोगों को किसी तरह की भ्रांति नहीं होगी और सटीक जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि अब तक जिले के जिन हाउसिंग सोसायटी और गांवों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए गए हैं, उन सभी आवासीय परिसरों में एक-एक डॉक्टर को नियुक्त किया गया है। वहां किसी भी तरह की कोई नई परेशानी होने पर तत्काल जिला प्रशासन और सरकार को अवगत कराएंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना से संबंधित कोई भी सूचना बीमारी लक्षणों के मिलने पर तत्काल रिस्पांस करने के लिए 14 रैपिड रिस्पांस टीम में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। प्रत्येक टीम के पास अलग-अलग एंबुलेंस रहेंगे। जैसे ही सूचना मिलेगी उस इलाके की निकटवर्ती टीम तत्काल पहुंच जाएगी।