कोरोना की रोकथाम के लिए सीएम योगी ने विधायकों और विधान पार्षदों से दान की अपील की


 


लखनऊ,  (वेबवार्ता)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी विधायकों एवं विधान पार्षदों से कोविड केयर फंड में एक-एक करोड़ रुपये और एक माह का वेतन दान करने की अपील की है। सरकारी प्रवक्ता ने शनिवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने कोविड केयर फंड बनाने का निर्णय लिया है। इस फंड में प्रत्येक सक्षम व्यक्ति अपनी सामर्थ्य के अनुरूप धनराशि का सहयोग प्रदान कर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान कर सकता है। उन्होंने उद्योग जगत से सीएसआर के अन्तर्गत कोविड केयर फण्ड में आर्थिक सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया है। गौरतलब है कि कोविड केयर फंड के माध्यम से राज्य के मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। पृथक वार्ड और वेंटिलेटर की व्यवस्था के साथ-साथ एन-95 मास्क तथा पीपीई निर्माण की कार्ययोजना भी लागू की जाएगी। कोविड-19 के बेहतर उपचार के लिए प्रत्येक जनपद में लेवल-1, लेवल-2 तथा लेवल-3 अस्पतालों की एक श्रृंखला स्थापित की जाएगी। टेलिमेडिसिन व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में यह फंड अत्यन्त महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।


 


 


 


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
नोएडा के दो लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त, अस्पताल से छुट्टी
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
भारतीय जनता पार्टी पंडित लोकमन प्रधान की तरफ़ से सभी देशवांशियों दीपावली की ढेर सारी बधाई
Image