कोरोना का कहर: दिल्ली की सीमाओं पर पुलिस का पहरा

गाजियाबाद/नोएडा। गाजियाबाद और नोएडा में कोविड़-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए दोनो जिले की दिल्ली से लगने वाली सीमाओं को सील कर दिया गया है। दोनों जिलों में पिछले दिनों कई ऐसे व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिनका संबंध किसी न किसी तरह दिल्ली से रहा है। ऐसे में दिल्ली-गौतम बुद्ध नगर एवं गाजियाबाद में आवागमन करने वाले व्यक्तियो से कोरोना संक्रमण होने की संभावना ज्यादा है।  गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर की सीमाओं को सील करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की उस रिपोर्ट का हवाला दिया गया है, जिसके मुताबिक शहर में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मामलों में उनकी संख्या काफी है, जिनका संबंध किसी न किसी रूप में दिल्ली से रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली के बीच आवागमन काफी हो रहा है, जिस पर नियंत्रण करना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही प्रशासन ने 6 तरह की सेवाओं को इससे सशर्त छूट भी दी है। इनमें वो अधिकारी या कर्मचारी हैं जो कोविड-19 की सेवाओँ से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं। इसके लिए यूपी और दिल्ली सरकार की तरफ से जारी पास मान्य होंगे। सामानों का परिवहन करने वाले हल्के और भारी वाहनों को छूट रहेगी। भारत सरकार में तैनात उप-सचिव और उनके वरिष्ठ अधिकारी जिनके पास गृह मंत्रालय की तरफ जारी पहचान पत्र उपलब्ध होंगे। ऐसे मीडियाकर्मी जिन्हें अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) एवं जिला सूचना अधिकारी की तरफ से पास जारी किए जाएंगे। ऐसे विशेषज्ञ चिकित्सक जिनके द्वारा  अस्पतालों में जरूरी सेवाएं दी जानी है, उनकी सूची मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तरफ से पुलिस को उपलब्ध कराई गई है।