खाने की गुणवत्ता जांचकर लोगों को भोजन करवा रही दिल्ली पुलिस


 


नई दिल्ली,  (वेबवार्ता)। लोगों को खाना खिलाने से पहले दिल्ली पुलिस के अधिकारी खुद खाना चेक करने के बाद लोगों के बीच खाना वितरण कर रहे हैं. लॉकडाउन के पहले दिन से ही दिल्ली पुलिस गरीब लोगों को खाना खिला रही है. इसी का नतीजा है कि पूरी दिल्ली में आज लॉकडाउन के नौवें दिन तक एक भी मामला भूख से तड़पते लोगों का नहीं आया है. गुरुवार को भी वसंत विहार थाने की पुलिस जिसमें खुद एसीपी और एसएचओ मौजूद थे जिप्सी में खाना लेकर शिवा कैंप पहुंचे और खुद सभी ने खाने की थाली निकालकर मौके पर ही खाया. उसके बाद वहां मौजूद लोगों को पहले सेनेर्टाइज किया उसके बाद हीं लोगों को खाना वितरण किया.मौके पर मौजूद एसीपी और एसएचओ ने बताया कि हमने खाना बांटने और खिलाने के लिए एक टीम बनाई है. जहां भी खाने या और किसी चीज की जरूरत होती है हमारी टीम 24 घंटे तैयार रहती है. इतना ही नहीं दोनों अधिकारियों ने ये भी बोला कि केवल हमारे ही इलाके नहीं बल्कि दूसरे इलाके में अगर किसी चीज या खाने की जरूरत होगी हम उनके पास खाना पहुंचाएंगे और दिल्ली में एक भी शक्स को भूखा नहीं छोड़ेंगे.