रिपोर्ट रोजुदीन। अगर एमएलसी आशु मलिक मदद को हाथ ना बढाते तो ना जाने कितने परिवारो को भूख लील लेती महताब पठान कांग्रेस नेता क्योंकि सरकार द्वारा कोरोना महामारी मे अभी तक ईदगाह जैसी मलिन बस्ती मे कोई मदद नही मिली है बहुत परिवारो के पास ना तो राशन कार्ड है और ना रहने को घर अगर समाजसेवी सामने ना आते तो सायद यह भूख से तड़प तड़प कर मर जाते मे एक कांग्रेसी हू और मुझे सपा बीजेपी नेताओ की अपनी काॅलोनी के लिए मदद लेनी पड़ रही है क्योंकि हमारे जिला अध्यक्ष जी ने जो मुरादनगर कांग्रेस के राहत कार्य के लिए प्रभारी बनाए थे वो कही नही दिखाई दे रहे है मजबूरन दुसरे दलो के साथ मिलकर अपनी काॅलोनी के लिए कार्य करना पड़ रहा है सच मे आशू मलिक जी समय-समय पर राहत सामग्री भेज रहे है और दिखावा भी नही कर रहे है गरीबो के लिए मसीहा बन कर आए है
कांग्रेस नेता महताब पठान ने की एमएलसी आशु मलिक की तारीफ कहा गरीबो के मसीहा बनकर की मदद।