आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट कराई गई दर्ज उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय के द्वारा दिये गए निर्देश के अनुपालन में ग्रामसभा छौलस विकास खंड व तहसील दादरी में संचालित दोनो उचित दर विक्रेताओं क्रमशः संतोष देवी एवं सलाउद्दीन द्वारा किये जा रहे वितरण की स्थलीय जांच तहसीलदार दादरी की अध्यक्षता में की गयी।स्थलीय जांच में प्रकाश में आयी अनियमितताओं के क्रम में उप जिलाधिकारी दादरी एवं जिलापूर्ति अधिकारी गौतमबुद्ध नगर द्वारा प्रेषित आख्या पर जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर सुहास एल.वाई. के अनुमोदनोपरांत उक्त उचित दर विक्रेताओं के विरुद्ध उत्तर प्रदेश आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत थाना जारचा में आज दिनांक 12/04/2020 को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी आर्यन यादव द्वारा दी गई है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।
जिलाधिकारी सुहास एलवाई के निर्देश पर 2 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर एफ आई आर दर्ज राशन वितरण में मिली थी अनियमितता,