जीबी रोड पर कैसी है महिलाओं की स्थिति, डीसीडब्लू ने पुलिस से मांगा जवाब


नई दिल्ली,  (वेबवार्ता)। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्लू) ने लॉकडाउन के दौरान जीबी रोड में रह रही महिलाओं की स्थिति को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. आयोग ने नोटिस जारी कर यह जानकारी मांगी है कि लॉकडाउन की स्थिति में जीबी रोड पर रह रही महिलाएं किस प्रकार अपना जीवन गुजर-बसर कर रही हैं. आयोग ने दिल्ली पुलिस से पूछा है कि क्या लॉकडाउन की स्थिति में महिलाओं को ठीक से खाना मिल पा रहा है, या नहीं. पुलिस द्वारा क्या कुछ कदम उठाए गए हैं. इसी के साथ इस महामारी से लड़ने के लिए किस प्रकार जीबी रोड पर महिलाओं के बीच सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जा रहा है, क्योंकि करीब 2000 तक महिलाएं जीबी रोड पर रहती हैं. जहां छोटे-छोटे कमरों में अपनी जिंदगी गुजर बसर करने को मजबूर है. ऐसे में पर्सनल हाइजीन समेत खानपान का किस प्रकार ध्यान रखा जा रहा है. आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है कि जीबी रोड में रह रही महिलाएं बहुत ही खराब स्थिति में रहने को मजबूर हैं. हम कई वर्षों से प्रयास कर रहे हैं कि इस रैकेट को बंद करवाया जा सके. ऐसे में जब देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है तब जीबी रोड पर रह रही महिलाओं की चिंता और बढ़ जाती है. क्या उन्हें उनके जरूरत का सामान मिल रहा है, या नहीं. वह किस प्रकार अपना और अपने बच्चों का ख्याल रख रहे हैं. इसको लेकर हम ने दिल्ली पुलिस से जानकारी मांगी है.