जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभागार में नोडल अधिकारी के द्वारा बैठक करते हुए

 जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण से जनपद वासियों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए कोविड-19 की सभी गतिविधियों को बहुत ही गंभीरता के साथ संचालित कर रहे हैं। जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभागार में नोडल अधिकारी के द्वारा बैठक करते हुए कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि इस कार्य में सर्विलेंस कार्य की अहम भूमिका है। अतः सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा बहुत ही गहनता के साथ सर्विलेंस का कार्य पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि कोरोना वायरस से संक्रमित नागरिकों को चिन्हित करते हुए उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 के संबंध में जो अन्य गतिविधियां हैं उन्हें भी संबंधित अधिकारियों के द्वारा समयबद्धता के साथ संचालित किया जाए ताकि जनपद में नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि लॉक डाउन के दौरान हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सभी नागरिकों को आवश्यक सामग्री, फल सब्जी एवं दवाइयां मिलती रहे संबंधित अधिकारियों के द्वारा इसके संबंध में भी निरंतर समीक्षा की जाए। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी को देखते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी तालमेल मिलाकर निरंतर रूप से कार्य करना होगा ताकि इस वैश्विक महामारी से जनपद वासियों को सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने  यह भी कहा कि   कोबिड अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों में  डॉक्टर स्टाफ नर्स  पैरामेडिकल स्टाफ एवं  इलाज करा रहे परिवारों को  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के संबंध में  विशेष प्रयास करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं और सभी चिकित्सालय में व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएं ताकि वहां काम करने वाले स्टाफ एवं मरीजों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। आज इस महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी सुहास एल वाई, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक ओरी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।