हरियाणा में कोरोना से पहली मौत


 


-स्वास्थ्य मंत्री के गृह जनपद अंबाला का निवासी था मृतक


चंडीगढ़,  (वेबवार्ता)। हरियाणा में कोरोना से पहली मौत हो गई है। मृतक स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिला अंबाला का निवासी था, जिसकी पीजीआई चंडीगढ़ में मृत्यु हुई है। अंबाला छावनी की टिंबर मार्केट निवासी बैंक से सेवानिवृत 67 वर्षीय हरजीत सिंह कोहली की कोरोना से मौत हो गई। पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया था। बीमार होने के चलते उसने पहले अंबाला छावनी के निजी अस्पताल में उपचार करवाया था जहां से उसे अंबाला के ही नागरिक अस्पताल में रैफर कर दिया गया।


 


हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 31 है लेकिन चंडीगढ़ पीजीआई में हरजीत की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। बुधवार को देर रात पीजीआई में हरजीत सिंह की मृत्यु हो गई। अंबाला के सीएमओ डाक्टर कुलदीप कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हरजीत सिंह की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है।


 


स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पूरे परिवार को क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए हैं। यही नहीं आपात स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज गुरुवार को बाद दोपहर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।