ग्रेटर नोएडा वेस्ट में महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, 3 मई तक सोसायटी सील

नोएडा,  (वेबवार्ता)। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा वेस्ट की नामी सोसायटी में सोमवार को एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराकर जहां उसका इलाज शुरू कर दिया है, वहीं जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए पूरी सोसायटी को आगामी 3 मई तक सील कर दिया है।


 


मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी हाउसिंग सोसायटी में एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित मिली है। उपजिलाधिकारी राजीव कुमार राय के मुताबिक, चेरी काउंटी में रहने वाली एक महिला को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एहतियात बरतते हुए पूरी सोसायटी को आगामी 3 मई तक सील कर दिया गया है। इसके तहत 3मई तक सोसायटी से कोई बाहर और बाहर से कोई सोसायटी में नहीं आ सकेगा। इसी के साथ जिले में हॉटस्पॉट की संख्या 31 पहुंच गई है। यहां पर याद दिला दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पाम ओलंपिया, निराला ग्रीन शायर और पतवाड़ी गांव कोरोना के मामले साने आने के चलते सील किए जा चुके हैं।  


 


28 दिनों तक मरीज न मिलने ही मुक्त होगे हॉटस्पॉट


डीएम ने बताया कि जो हॉटस्पॉट बनाए गए हैं इन्हें तब तक सील किया जाएगा। जब तक यहां वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या रुक नहीं जाती है। ऐसे हॉट स्पॉट जहां अभी तक मरीज मिल चुके हैं। इन्हें 28 दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा। 28 दिनों तक कोई मरीज न मिलने पर ही इन्हें ग्रीन स्थिति में समझा जाएगा और मुक्त किया जाएगा। ड़ीएम ने यह भी बताया कि हॉट स्पॉट क्षेत्रों में राशन न मिलने की समस्याओं को देखते हुए राशन की होम डिलीवरी कराने का निर्णय लिया गया है। अब हॉट स्पॉट क्षेत्रों में राशन डीलर होम डिलीवरी करेंगे। इसके अलावा प्रतिदिन एक लाख 60हजार लोगों को प्रशासन द्वारा पका हुआ खाना उपलब्ध कराया जा रहा है।


 


यहां पर बता दें कि पिछले दोनों नोएडा सेक्टर-100 स्थित लोटस स्पेशिया,सेक्टर-41, सेक्टर-74 हाइड पार्क और सेक्टर-30 को हॉटस्पॉट की सूची से कुछ शर्तों के साथ बाहर कर दिया गया था। इस बार में जिलाधिकारी सुहास एलवाइ ने तर्क दिया था कि इन इलाकों में कोरोना का सिर्फ 1-1मरीज ही पाया गया था। वहीं, 28 बीतने पर सैंपलिंग में भी यहां पर कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला। बावजूद इसके जिन इलाकों को हॉटस्पॉट की सूची से बाहर किया जा रहा है वहां पर भविष्य में भी पुलिस के साथ जिला प्रशासन की भी बारी नजर रहेगी।