इस सेंटर के लिए नामित मजिस्ट्रेट एवं जिला विकास अधिकारी अनवर शेख के द्वारा किया गया स्थल निरीक्षण सभी व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक तैयारियों के लिए संबंधित अधिकारियों को कराया गया अवगत कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए समस्त जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से जिला अधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में प्रशासन एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के द्वारा लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी जी एन आई टी के हॉस्टल को क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है ताकि आने वाले समय में वहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित संभावित व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन कराया जा सके। इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा जिला विकास अधिकारी को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। जिला विकास अधिकारी अनवर शेख के द्वारा अपनी डयूटी का निर्वहन करते हुए आज मौके पर पहुंचकर ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के हॉस्टल का स्थल निरीक्षण किया गया। क्वॉरेंटाइन सेंटर के प्रोटोकॉल के संबंध में उन्होंने वहां पर साफ सफाई एवं स्वच्छता के संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी एवं स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए सेंटर को तैयार किए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई, ताकि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में संबंधित हॉस्टल को क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में संचालित किया जा सके। स्थल निरीक्षण के दौरान जीएनआईटी के सुरक्षा इंचार्ज पदम सिंह भी उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।
ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (जीएनआईटी) को क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में तैयार करने में जुटे अधिकारी