गोरखपुर की सीडीओ ने क्वारंटीन सेंटरों में सुविधाओं को लेकर कही ये बात


रिपोर्ट अबरार
हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात समेत अन्य प्रांतों से आए 5958 लोग अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय, सामुदायिक भवन और ग्राम पंचायत भवन में क्वारंटीन किए गए हैं। इनके मनोरंजन के मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर की सलाह पर रह रहे लोगों को घर से टीवी मंगा कर सेंटर पर लगाने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों ने 4000 पुरानी पत्रिकाएं जुटाई हैं। ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव को उपलब्ध कराए जा रहे खाने के मीनू में एक दिन पनीर की सब्जी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।


जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर कहते हैं कि क्वारंटीन किए गए लोग काफी दिक्कते उठा कर घर पहुंचे हैं।


कोरोना संक्रमण और काम धंधा न होने के कारण उनके डिप्रेशन में चले जाने का काफी खतरा है। क्वारंटीन सेंटर पर मोबाइल पर वीडियो और गाने सुन कर दिन काट रहे हैं। लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। इसलिए मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर कई कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों से अपील है कि वे पुरानी कहानी की किताब, पत्रिकाएं आदि जिला ग्राम पंचायत अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएं। इन्हें क्वारंटीन सेंटरों पर उपलब्ध कराया जाएगा। 


‘‘लोग अब क्वारंटीन सेंटर पर प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। जहां बिजली नहीं है, वहां भी बिजली का इंतजाम करने के लिए ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए गए हैं। कई स्थानों लोगों ने घर से मंगा टीवी भी लगाया है। कुछ किताबे और पत्रिकाएं जुटाई गई हैं जिसका वितरण कराया जा रहा है। घर से खाना मंगाने की सुविधा पहले ही दी गई है।’’