रिपोर्ट अबरार
गोरखपुर के बस्ती जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या मृतक सहित अब सात हो गई है। ओपेक चिकित्सालय कैली से भेजे गए 17 नमूनों में से दो पॉजिटिव पाए गए हैं। यह दोनों मृतक के परिवार के हैं। इससे पहले हुए जांच में मृतक के परिवार के तीन और एक करीबी दोस्त पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार अब तक हुए जांच में बस्ती में कोरोना वायरस संक्रमण से कुल सात संक्रमित पाए जा चुके हैं। इसकी पुष्टि नोडल अधिकारी डॉ. फखरेयार हुसैन ने की है।