गाजियाबाद-नोएडा सीमा पर सघन चेकिंग अभियान

-दिल्ली-चिल्ला बोर्डर व बादलपुर चेकपोस्ट का किया आकस्मिक निरीक्षण


 


नोएडा,  (वेबवार्ता)। जनपद गौतमबुद्ध नगर में आये दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला व पुलिस प्रशासन अब पहले की अपेक्षा ज्यादा चैकस हो गया है। लॉकडाउन का नियमतः पालन हो रहा है कि नहीं इसकी जांच करने के लिए पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने नोएडा व गाजियाबाद की सीमाओं पर स्थित खोडा कालोनी, एनआइबी, माडल टाउन आदि क्षेत्रों पर बनाये गये चेकिंग बैरियर्स आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को जनपदीय सीमापार से आने वाले वाहनो की सघनता से चेकिंग करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने दिल्ली-चिल्ला बॉर्डर चेकपोस्ट व बादलपुर में स्थित चेकपोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से ड्यूटी पर सजग रहने के निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा हेतु उन्हे जो सुरक्षा उपकरण दिए गए है उनका आवश्य प्रयोग करे ।उन्होंने चेकपोस्ट से निकलने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की गहनता से जांचकरने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें जूस का वितरण भी किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को वितरित किये जाने वाले लंच पैक, उसकी गुणवत्ता के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की।उन्होंने पुलिसकर्मियों से सजग रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिये।