गाजीपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर हुई पांच, तीन जमाती व दो शरणदाता चपेट में, ‘दहशत’


गाजीपुर,  (वेबवार्ता)। गाजीपुर जनपद में कोरोना पॉजिटिव का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। धर्म प्रचार के नाम पर दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में शामिल होकर गाजीपुर पहुंचे जमातियों के सम्पर्क में आये 9 लोगों की जांच में से बीती रात आई जांच रिपोर्ट में 2 और कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। अब जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। जिसकी पुष्टि एसीएमओ केके वर्मा ने की है। जनपद में लगातार  के कोरोना पॉजिटिव निकलने से जनपद सहित अगल-बगल के क्षेत्रों में हड़कंप सा मच गया है। स्थिति यह हो गई है कि लोग अब इन धर्म प्रचारको को कोसते नजर आने लगे हैं। गौरतलब हो कि महुआबाग में मिले 11 जमातियों कि जब जांच पड़ताल की गई तो पाया गया कि उनके सम्पर्क में दिलदारनगर कस्बे से भी 9 लोग आए थे। जो उन जमातियों से मिलते जुलते रहे। जिसके चलते दिलदारनगर से उन 9लोगों की जांच कराई गई, जिनमे से शनिवार की शाम आई रिपोर्ट में 2 लोग संक्रमित पाए गए है जबकि इससे पहले तीन जमाती पॉजीटिव मिले थे। अब जमात से लौटने पर अकेले गाजीपुर जनपद में 5 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लोगों में कोरोना को लेकर दहशत है। स्थितियां है कि लगातार जमातियों के माध्यम से जनपद में बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या से लोग इन धर्म प्रचारकों को कोसते नजर आ रहे हैं। अब सभी समुदाय के लोग अब भयाक्रांत हो गए हैं और जमातियों के प्रति भला बुरा कहते नजर आ रहे हैं। पुलिस मामले की पूरी पड़ताल में जुट गई है। जमातियों की देहरादून से दिल्ली और गाजीपुर आने के बाद की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली है। उन सभी स्थानों की सूची बनाई है, जहां ठहरे और लोगों से मिले थे। इस मामले पुलिस जमातियों के शरणदाताओं व मददगारों पर एफआईआर भी दर्ज कर रही है।