एसडीएम जेवर गुंजा सिंह ने शेल्टर होम में रह व्यक्तियों को किए मास्क वितरण

  गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देशानुसार प्रशासनिक अधिकारीगण कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए निरन्तर कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को उप जिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह के द्वारा जेवर स्थित प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में बने शैल्टर होम में पहुंचकर वहाँ रह रहे व्यक्तियों का हालचाल जाना और उनको मास्क वितरण किए गये। उन्होंने वहाँ रहे व्यक्तियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के सम्बन्ध आवश्यक दिशा निर्देश दिए और सभी का चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया गया। उप जिलाधिकारी जेवर ने वहाँ रह रहे व्यक्तियों की खाने-पीने की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के फैलते संक्रमण के मद्धेनजर जेवर में चार शेल्टर होम बनाए गए हैं, जिनमें बाहरी व्यक्तियों के ठहरने और उनके खाने पीने की समुचित व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गयी है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
आप सब को आकाश रावल की तरफ़ से दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएँ
Image