गाजियाबाद, (वेबवार्ता)। कोरोना वायरस विश्व की सबसे बड़ी महामारी बनी हुई है। लॉकडाउन के चलते हर आदमी अपने घर में बैठा हुआ है, लेकिन कुछ संस्थाएं जान जोखिम में डालकर भी जनता की सेवा करने में लगे हुए हैं। कमला नेहरू नगर स्थित एनडीआरएफ आठवीं बटालियन के कमांडेंट पीके श्रीवास्तव ने बताया कि गोविंदपुरम एवं स्वर्ण जयंती पुरम इलाके में सेनीटाइज कर एनडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि गत दिनों आठवीं बटालियन एनडीआरएफ ने जिलाधिकारी कार्यालय को सैनिटाइज करने के बाद डिग्निटी किट प्रशासन को सौंपा। डिग्निटी किट में टूथपेस्ट, टूथब्रश, कपड़े धोने एवं नहाने का साबुन, तोलिया, अंडर गारमेंट हेयर ऑयल, कुर्ता पायजामा, बाल्टी, मग, सेविंग किट, महिलाओं के लिए सलवार सूट तथा सेनेटरी पैड आदि शामिल थे। जो जरूरतमंद लोगो के बीच वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क किनारे रहने वाले वाले गरीब लोगों को तथा जरूरतमंदों को भोजन भी वितरित किया।