एमिटी विविके शिक्षकों हेतु ‘‘परामर्श: अपनी विशेषज्ञता को बढ़ाये’’ पर वेबिनार का आयोजन


 


नोएडा,  (वेबवार्ता)। कोरोना के कारण उत्पन्न चुनौतियों से निपटने हेतु एंव एमिटी विश्वविद्यालय के शिक्षकों के कौशल को बढ़ाने हेतु ‘‘परामर्श: अपनी विशेषज्ञता को बढ़ाये’’ विषय पर एमिटी विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. अतुल चाौहान के मार्गदर्शन में वेबिनार का आयोजन किया गया है। आज के वेबिनार में एमिटी विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थानों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इस वेबिनार का आयोजन एमिटी गु्रप वाइस चांसलर डॉ. गुरिदंर सिंह एंव एमिटी इंटरनेशल बिजनेश स्कूल की अंर्तराष्ट्रीय व्यापार की प्रोफेसर डॉ. अलका मौर्या द्वारा किया गया।इस आॅनलाइन वेबिनार का मुख्य उददेश्य किस तरह उद्योगों को मनोवैज्ञानिक, भावनात्मक, वित्तीय पुनर्गठन जैसे मुद्दे पर काबू पाने के लिए परामर्श प्रदान किया जाये। कसि तरह परामर्श असाइनमेंट करने के लिए मानसिकता को विकसित किया जाये जिससे हमारी अकादमिक प्रक्रिया को उद्योग मित्रवत बनाया जाये। इस कठिन समय में किस तरह परामर्श अगुवाई को विकसित किया जाये जो अंर्तराष्ट्रीय संस्थानों साथ कार्य कर सके औरइसके अतिरिक्त इस वेबिनार में किस तरह शोध प्रस्ताव लिखा जाये और अपने शिक्षकों को व्यवहारिक मुददों के बारे में जानकारी प्रदान करना आदि था। विदित हो कि इस वेबिनार का आयोजन आॅनलाइन किया गया जिसमें सभी वक्ताओं एंव शिक्षकों ने घर पर बैठ कर आॅनलाइन हिस्सा लिया था एमिटी विश्वविद्यअलय के चांसलर डॉ. अतुल चाौहान ने सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि एमिटी सदैव से उद्योगों एंव अंर्तराष्ट्रीय संस्थानों की मदद करता रहा है और कोविड19 के कारण उत्पन्न चुनौतियों से निपटने हेतु परामर्श प्रदान कर रहा है। इसी क्रम में शिक्षकों के कौशल को निखारने हेतु इस आॅनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया और जिसमें एमिटी विश्वविद्यालय के सभी संस्थानों से शिक्षकों ने हिस्सा लिया।एमिटी गु्रप वाइस चांसलर डॉ. गुरिदंर सिंह ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि इस वेबिनार में कई उदाहरणों का लेकर बताया गया की किस तरह क्षेत्र आधारित विशेष रिपोर्ट लिखनी है और कैसे इन रिपोर्टस का उपयोग परामर्श के दौरान करना है। इस दौरान उन्होंने पावरग्रिड, गेल, मारूति, अपोलो, ओएनजीसी, सैमसंग, यूएसएआईडी प्रोजेक्ट, अफ्रिकन यूनियन असाइनमेंट, इयू प्रोजेक्ट, यूकेईआरआई प्रजेक्ट साथ विभिन्न परामर्श एंव प्र्रशिक्षण कार्यक्रमों के दौरान एमिटी टीम द्वारा किये गये अनुभवों का बताया।इस वेबिनार में वक्ताओं ने शिक्षकों को जानकारी देते हुए बताया कि कैसे व्यक्ति कंपनियों तक पहुंच सकता है और उनके साथ कार्य करके उनके कमजोर क्षेत्रो को जानकर जहां उद्योगों को अकादमिक मदद की आवश्यकता है उनके समस्याओं का निराकरण प्रदान कर सकता है। इस वेबिनार में परस्पर संवादात्मक सत्र में एमिटी विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. अतुल चाौहान, एमिटी गु्रप वाइस चांसलर डॉ. गुरिदंर सिंह एंव एमिटी इंटरनेशल बिजनेस स्कूल की अंर्तराष्ट्रीय व्यापार की प्रोफेसर डॉ. अलका मौर्या द्वारा शिक्षकों की शंकाओं का निवारण किया गया।