गौतमबुद्धनगर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सदस्य विधान परिषद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह भाटी ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए कदम बढ़ाए हैं और ₹2500000 बुलंदशहर और 2500000 रुपए गौतमबुद्वनगर के लिए दिए हैं इस बारे में हमें उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए प्रोटेक्शन कीटनाशक दवाइयां एवं जरूरी सामान खरीदने के लिए उन्होंने विधान परिषद निधि से गौतमबुद्वनगर को 2500000 रुपए दिए हैं उन्होंने बताया कि यह राशि उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद गौतम बुद्ध नगर को उपलब्ध कराई है इसके अलावा इस महामारी से निपटने के लिए वह प्रोटेक्शन किट, मास्क, स्प्रिट दवाइयां एवं जरूरी सामान के लिए अपनी विधान परिषद निधि से ₹2500000 का योगदान जिला अधिकारी बुलंदशहर को दिया है उन्होंने बताया कि जैसा सरकार ने आदेश दिया है सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें और इस महामारी से बचने के लिए घर पर रहे खुद बचें अपने परिवार को भी बचाएं
एमएलसी नरेंद्र भाटी ने महामारी से निपटने के लिए बढ़ाए हाथ। गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर को अपनी निधि से अलग-अलग 25 लाख रुपए की सहायता।