एक मोटरसाइकिल पर एक से अधिक व्यक्ति* तथा *चार पहिया वाहन में दो से अधिक व्यक्ति- के विरुद्ध स्पेशल ड्राइव आज से शुरू एसएसपी गाजियाबाद द्वारा


रिपोर्ट रोजुदीन


एसपी ट्रैफिक एसपी सिटी व एसपी ग्रामीण को दी  जिम्मेदारी
  COVID-19 कोरोना* के दृष्टिगत लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद में चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अंतर्गत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  श्री *कलानिधि नैथानी* द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी / थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों को जनपद में *एक सप्ताह* के लिए लाॅकडाउन का *उल्लंघन करने वाले* वाहन चालकों के विरुद्ध स्पेशल ड्राइव चलाने हेतु निर्देशित किया गया है ।


             इसके तहत बिना किसी वजह से निकलने वाले/विचरण करने वाले  *एक मोटरसाइकिल पर एक से अधिक व्यक्ति* तथा चार पहिया वाहन में दो से अधिक व्यक्ति *(आवश्यक सेवाओं,  आपात स्थिति को छोड़कर)* होने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही, ज्यादा से ज्यादा चालान,  करने हेतु निर्देशित किया गया है। 


साथ ही *नॉनकॉन्टैक्ट चालान को वरीयता देने को कहा है