ड्रोन कैमरे से चिन्हित किए इलाके, अब होगी कार्रवाई

फरीदाबाद,  (वेबवार्ता)। रविवार को ड्रोन कैमरे की सहायता से पुलिस ने कॉलोनियों में वे इलाके चिन्हित कर लिए हैं, जहां लोग झुंड बनाकर बतियाते हैं। सोमवार से इन कॉलोनियों में कोरोना संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन उल्लंघन करने पर पुलिस कार्रवाई शुरू करेगी। पुलिस आयुक्त केके राव ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने ड्रोन कैमरों का ट्रॉयल लिया था।


 


रविवार को एसजीएम नगर, सेक्टर-8, एनआइटी, ओल्ड फरीदाबाद सहित अन्य कॉलोनियों में ड्रोन उड़ाए गए। इनमें कुछ इलाकों में लोग अनावश्यक रूप से झुंड बनाकर घरों के बाहर बैठे, ताश खेलते, बतियाते, गलियों में घूमते या शाम को छतों पर बैठे दिखाई दिए हैं। अब स्थानीय पुलिस भेजकर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आयुक्त केके राव ने लोगों से अपील की है कि इस महामारी से बचाव के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि झुंड बनाकर लोग कोराना वायरस का फैलाव कर सकते हैं।


 


लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 23 गिरफ्तार : रविवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 18 मुकदमे दर्ज किए और 23 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं लॉकडाउन व यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 42 वाहनों को जब्त किया गया। रविवार को 244 वाहनों का चालान कर साढ़े 64 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला। पुलिस आयुक्त कार्यालय ने जानकारी दी कि लॉकडाउन के दौरान अब तक पुलिस ने 411 मुकदमे दर्ज किए हैं, वहीं 560 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।