डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे मजबूत


मुंबई,  (वेबवार्ता)। शेयर बाजारों में तेजी के रुख के बीच बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे की बढ़त के साथ 76.28रुपये प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। बुधवार को रुपया 76.34 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था ।विदेशी मुद्रा डीलरों ने कहा कि रुपये में सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव हुआ। शेयर बाजारों के बेहतर रुख से स्थानीय मुद्रा को समर्थन मिला। हालांकि, कोविड-19 की वजह से रुपये पर दबाव बना हुआ है। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 76.11 प्रति डॉलर पर खुला। उसके बाद इसमें उतार-चढ़ाव बना रहा और यह 76.55 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक भी गया। अंत में रुपया छह पैसे की बढ़त के साथ 76.28 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।