दिल्ली तत्काल चाहिए 50,000 पीपीई, सिर्फ 2 दिन का बचा है स्टॉक: सत्येंद्र जैन


 


 


 


नई दिल्ली,  (वेबवार्ता)राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। लोकपाल के एक सदस्‍य (जस्‍टिस) भी कोरोना से पीड़ित बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ट्रामा सेंटर में कराया गया भर्ती। उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। वहीं जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 386 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, जिनमें 259 लोग निजामुद्दीन स्थित करकज जमात में शामिल हुए थे। वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि उनके पास सिर्फ 7000-8000 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण ही शेष हैं, जो अगले 2-3 दिन के लिए ही पर्याप्त है। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली में तत्काल 50,000 पीपीई की जरूरत है।