दीपक ओहरी होंगे गौतमबुद्धनगर नए सीएमओ

 


नोएडा, नोएडा में कोरोना वायरस से लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं उत्तरप्रदेश सरकार ने नोएडा के सीएमओ को पद से हटा दिया है। अब नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के तौर पर डॉ दीपक ओहरी को लाया गया है। उत्तप्रदेश सरकार की तरफ से शनिवार देर रात ये आदेश पारित किया गया। इसमें कहा गया कि डॉ. दीपक ओहरी को नोएडा का मुख्य चिकित्सा अधिकारी का दायत्व सौंपा गया है। डॉ. एपी चतुर्वेर्दी को हटाने के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नही हो पाई है।करीब 15 दीन पहले उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्धनगर का जायजा लिया था उस वक्त भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उनके पद से हटा दिया था और डॉ चतुर्वेदी को इसकी कमान सौंपी गई थी। अब उनको हटा कर डॉ दीपक ओहरी को नया मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है।