कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए डीएम सुहास एल वाई के निर्देश पर आबकारी विभाग लगातार एक्शन में, चला रहा है सघन चेकिंग अभियान, अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की जा रही है कार्यवाही आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी गौतम बुध नगर सुहास एल.वाई. के निर्देशन में आज दिनांक 30.04 .2020 को आबकारी टीम द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों शाहबेरी, हैबतपुर, बिसरख, खेडाचौगानपुर, चिपियानाबुजुर्ग में अवैध शराब बिक्री के संदिग्ध स्थानों व फैक्ट्री एरिया मे अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए दबिश /चेकिंग की गई। दबिश के दौरान किसी प्रकार की अवैध शराब बरामद नहीं हुई । इसी प्रकार की दबिश और चेकिंग लगातार जारी रहेगी जिससे कि शराब की बिक्री ना होने पाए और यदि कोई शराब की बिक्री करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आगे भी इसी प्रकार निरंतर रूप से अभियान संचालित किया जाएगा और अवैध शराब की बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।
डीएम सुहास एल वाई के निर्देश पर आबकारी विभाग लगातार एक्शन में